लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य ऐलान, साथ ही नई हिंदी फिल्म शुभ संगम की घोषणा - Manoranjan Metro

    Grand announcement of Lucknow International Film Festival, along with announcement of new Hindi film Shubh Sangam - Manoranjan Metro

    लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ अब सिनेमा के रंग में रंगने जा रहा है। यहां आयूब खान द्वारा शुरू और आयोजित लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया गया है। यह तीन दिन का फिल्म महोत्सव 2 से 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें फिल्मकारों, कलाकारों और दर्शकों को एक साथ लाकर कहानियों का जश्न मनाया जाएगा।

    फेस्टिवल के बारे में आयोजक आयूब खान ने कहा: “लखनऊ एक शानदार शहर है और यहां सिनेमा को बेहद प्यार मिलता है। दिसम्बर के पहले हफ्ते में हम तीन दिन का यह फिल्म महोत्सव आयोजित कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि राखेश बेदी, सोहम पी. शाह और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी जैसे बड़े नाम इस खास मौके पर हमारे साथ हैं।” इसी मौके पर आयूब खान ने अपनी आने वाली हिंदी फीचर फिल्म शुभ संगम की भी घोषणा की।

    फिल्म निर्देशक और जूरी सदस्य सोहम पी. शाह ने कहा: “मुख्यमंत्री योगी जी के उत्तर प्रदेश राज्य में, हम यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल लखनऊ के सहारागंज स्थित पीवीआर सिनेमा में शुरू कर रहे हैं। इस फेस्टिवल का मकसद यहां के प्रतिभाशाली लेखक, निर्देशक और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। यह महोत्सव 2 से 4 दिसम्बर 2025 तक पीवीआर सिनेमा, सहारागंज, लखनऊ में होगा। और खास बात यह है कि आयूब खान की नई हिंदी फीचर फिल्म शुभ संगम की शूटिंग भी नवंबर 2025 से उत्तर प्रदेश में ही शुरू होगी।”

    पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा: “लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा बनकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। 13 सितम्बर 2025 को लखनऊ में इस भव्य फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आयूब खान को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दें। प्रयागराज के रहने वाले आयूब खान बेहद प्रतिभाशाली और रचनात्मक सोच वाले इंसान हैं। यह फेस्टिवल उनकी मेहनत और यहां के कलाकारों की मांग व समर्थन का परिणाम है। साथ ही वे अपनी फिल्म शुभ संगम का भी ऐलान कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग पूरी तरह उत्तर प्रदेश में होगी। मैं उनके लिए दिल से शुभकामनाएं देता हूं।”

    Also Read : अभिनेत्री सबा आज़ाद ने अपनी फ़िल्म “बन्दर” (अंतरराष्ट्रीय नाम Monkey in a Cage) की वर्ल्ड प्रीमियर पर पूरी टीम के साथ रखा जलवा – टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में! - Manoranjan Metro

    वरिष्ठ अभिनेता राखेश बेदी, जो फेस्टिवल में जूरी सदस्य भी होंगे और फिल्म शुभ संगम में भी अभिनय करेंगे, ने कहा: “लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लॉन्च और फिल्म शुभ संगम की घोषणा पर मैं आयूब खान और लखनऊ की जनता को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि मैं इस फेस्टिवल में जूरी सदस्य होने के साथ-साथ फिल्म शुभ संगम में भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहा हूं।”

    उन्होंने आयूब खान से अपने लंबे जुड़ाव को भी साझा किया: “आयूब खान साहब से मेरा रिश्ता कई साल पुराना है। मुंबई में भी मैं उनके द्वारा आयोजित सिनीड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का दो साल से जूरी सदस्य रहा हूं। उनकी फिल्म बे-लगाम में भी मैंने अहम किरदार निभाया था। वे न सिर्फ एक प्रतिभाशाली लेखक और निर्देशक हैं बल्कि एक ईमानदार और अच्छे इंसान भी हैं। हमारे बीच की दोस्ती और रचनात्मक सफर मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” लखनऊ में लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और शुभ संगम दोनों की घोषणा के साथ ही शहर एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव के लिए तैयार है, जहां सिनेमा, कला और रचनात्मकता का जश्न मनाया जाएगा।

    Previous Post Next Post