Bhojpuri : माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का लोकगीत 'सड़िया करिया चाही हो' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

    भोजपुरी सिने जगत में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा ही जलवा है। उनके अदा और हुस्न के कदरदान की लंबी लिस्ट है। माही श्रीवास्तव के हमेशा हिट और वायरल गाने अक्सर देखने को और सुनने को मिलते हैं। ऐसे में माही श्रीवास्तव भोजपुरी की पापुलर सिंगर खुशी कक्कड़ के साथ बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत 'सड़िया करिया चाही हो' लेकर अपने फैंस और ऑडियंस के बीच हाजिर हुई हैं। यह गाना सुनते ही लोगों का मिजाज मस्त हो जा रहा है तो वहीं इस गाने का वीडियो देखते ही लोगों का दिल दीवाना मस्ताना होता जा रहा है। यह बात तो तय है कि माही श्रीवास्तव जब-जब लाल रंग की साड़ी पहनती हैं तो जलजला आ जाता है और उनके लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है।वह अपने हुस्न से कयामत ढा देती हैं। इस गाने के वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है, जिसमें माही श्रीवास्तव लाल कलर की साड़ी ब्लाउज पहने जानदार लटके झटके मार-मार कर लोगों पर बिजलियां गिरा रही हैं। यह गाना काफी रिच और भव्य पैमाने पर फिल्माया गया है। ये लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
    इस वीडियो सांग में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव
    देसी लुक में  रेड कलर की साड़ी और ब्लाउज पहनकर बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वह अपने गोरे रंग पर इतराते हुए अपने हसबैंड से फोन पर बात कर रही है और ब्लैक कलर की साड़ी लेकर आने की डिमांड करते हुए सलकह रही है कि...
    'पेंहि के चलब हम मटक मटक, हथवा से केसिया झटक झटक, सुनिला तू कनवा खोलि गोतिन से बढ़िया चाही हो, देह गोर बा सइयां मोर त सड़िया करिया चाही हो...'

    लिंकः https://youtu.be/AVS_QbLnfO0?si=xhkc1Vstqc-94891
     
    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत नया भोजपुरी लोकगीत 'सड़िया करिया चाही हो' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने की सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गीत को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकास यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

    इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि  'यह लोकगीत बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इस गाने को आप सब अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद देकर अपना फुल सपोर्ट दें। ये सांग बहुत मजेदार है, इसकी शूटिंग करने में हम सबने खूब इंज्वॉय किया था। अच्छे-अच्छे कॉन्सेप्ट पर बेस्ट से बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं और साथ ही साथ सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूं।'
    इस गाने को लेकर सिंगर खुशी कक्कड़ भी काफी उत्साहित है उन्होंने कहा कि यह गाना दिल मेरे दिल के बहुत करीब हैं। इस तरह का भोजपुरी गाना सिर्फ और सिर्फ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ही बना सकती है। रत्नाकर कुमार सर संगीत के अच्छे जानकार हैं, इसीलिए वो अच्छे गाने बनाते हैं। उन्हें दिल से धन्यवाद। यह गाना गाकर मुझे वाकई दिल से बहुत अच्छा लगा था। मुझे और मेरे गाने को भरपूर प्यार देने वाले सभी को थैंक यू।'
    Previous Post Next Post