थलपति विजय की फिल्म जना नायकन के दूसरे गीत 'ओरु पेरे वरलारू' ने इंटरनेट पर जबरदस्त धूम मचा दी है. थलपति कचहरी की गरज के बाद अब यह गीत सीधे दिलों में उतर गया है और रिलीज़ के कुछ ही घंटों में पूरे 1 करोड़ 51 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. यह फिल्म का दूसरा गीत है और यह लोगों के नेता की विरासत, ताकत और उनकी जनता से जुड़ी पहचान को सलाम करता है.
हमेशा धमाका करने वाले संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इस गीत में ऐसा बारूद भरो अंदाज़ दिया है कि सुनते ही जोश अपने आप बढ़ जाता है. इस गीत को आवाज़ दी है विशाल मिश्रा और अनिरुद्ध रविचंदर ने, जहां एक ओर दिल की गहराई महसूस होती है, वहीं दूसरी ओर जुनून और ऊर्जा का तूफान मिलता है. गीतकार विवेक के शब्द इस गाने को सम्मान, गर्व और मकसद का वजन देते हैं.
'ओरु पेरे वरलारू' का मतलब है "वह नाम जो इतिहास बन गया." यह सिर्फ किसी किरदार की बात नहीं करता, बल्कि उस सफर की कहानी है जिसने पीढ़ियों के सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया है. करीब चार मिनट का यह गीत विजय की सालों से चली आ रही विरासत, उनके स्टारडम और तमिल सिनेमा में उनके जबरदस्त प्रभाव को खूबसूरती से समेटता है.
अनिरुद्ध का संगीत जहां इमोशन और तीव्रता का बेहतरीन संतुलन बनाता है, वहीं विशाल मिश्रा की आवाज़ इस भव्य कहानी को और गहराई देती है.
इस गीत को लेकर जो सबसे बड़ी उत्सुकता है, वह है इसका शानदार जश्न. प्रोडक्शन हाउस ने 27 दिसंबर को एक भव्य संगीत समारोह का ऐलान किया है, जहां भारी संख्या में फैंस के जुटने की उम्मीद है. फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद रहेगी, जिससे यह आयोजन भी एक यादगार ऐतिहासिक पल बन जाएगा.
वेंकट के नारायण द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी जना नायकन 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है, ठीक पोंगल के मौके पर. यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह थलपति विजय के शानदार फिल्मी सफर का ग्रैंड फिनाले मानी जा रही है.
हमेशा धमाका करने वाले संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने इस गीत में ऐसा बारूद भरो अंदाज़ दिया है कि सुनते ही जोश अपने आप बढ़ जाता है. इस गीत को आवाज़ दी है विशाल मिश्रा और अनिरुद्ध रविचंदर ने, जहां एक ओर दिल की गहराई महसूस होती है, वहीं दूसरी ओर जुनून और ऊर्जा का तूफान मिलता है. गीतकार विवेक के शब्द इस गाने को सम्मान, गर्व और मकसद का वजन देते हैं.
'ओरु पेरे वरलारू' का मतलब है "वह नाम जो इतिहास बन गया." यह सिर्फ किसी किरदार की बात नहीं करता, बल्कि उस सफर की कहानी है जिसने पीढ़ियों के सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया है. करीब चार मिनट का यह गीत विजय की सालों से चली आ रही विरासत, उनके स्टारडम और तमिल सिनेमा में उनके जबरदस्त प्रभाव को खूबसूरती से समेटता है.
अनिरुद्ध का संगीत जहां इमोशन और तीव्रता का बेहतरीन संतुलन बनाता है, वहीं विशाल मिश्रा की आवाज़ इस भव्य कहानी को और गहराई देती है.
इस गीत को लेकर जो सबसे बड़ी उत्सुकता है, वह है इसका शानदार जश्न. प्रोडक्शन हाउस ने 27 दिसंबर को एक भव्य संगीत समारोह का ऐलान किया है, जहां भारी संख्या में फैंस के जुटने की उम्मीद है. फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद रहेगी, जिससे यह आयोजन भी एक यादगार ऐतिहासिक पल बन जाएगा.
वेंकट के नारायण द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी जना नायकन 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है, ठीक पोंगल के मौके पर. यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि यह थलपति विजय के शानदार फिल्मी सफर का ग्रैंड फिनाले मानी जा रही है.
Tags
Actor
Actress
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News