बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न - Manoranjan Metro

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न  - Manoranjan Metro
अंधेरी वेस्ट, मुंबई के मेयर हॉल में अवार्ड किंग, निर्माता व निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा आयोजित 'बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025' समारोह, अभिनेता धीरज कुमार, दीपक पराशर, प्रतिमा कनन, कन्नन अरुणाचलम, बी एन तिवारी, गायिका दीपा नारायण झा, गायिका ऋतु पाठक, एसीपी संजय पाटिल, दिलीप सेन, निर्माता ऐक्टर सीडी शेटे, रेखा राव, अभिषेक खन्ना, ब्राइट आउटडोर मीडिया के प्रतिनिधि, सागर आचार्य और सिंगर नरेश की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ। 

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न  - Manoranjan Metro

केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने फिल्मी दुनिया मे अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए डॉ कृष्णा चौहान ने सभी अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया साथ ही साथ समारोह के दौरान शिरीन फरीद, कबीना महराजन, सीडी शेटे, सोनू श्रीवास्तव, दीपक देसाई, ऋतु पाठक, गीतकार विक्की नागर, गीतकार एम प्रकाश, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, निर्माता दिलीप पटेल,मनोज तिवारी, दिनकर कपूर, जिग्ना सेठ, भेरु जैन, फोटोग्राफर दिनेश पारेशा को भी सम्मानित किया गया। 

Also Read : राम चरण की पेड्डी में दिखेगा जबरदस्त ट्रेन एक्शन, हैदराबाद में चल रही शूटिंग - Manoranjan Metro

स्टेज पर शानदार केक काटकर साउथ ऐक्टर जयप्रभु आर. लिंगायत  का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवार्ड समारोह के सीजन 6 की बेपनाह सफलता के बाद फ़िलवक्त डॉ कृष्णा चौहान बेहद उत्साहित हैं। इस अवसर पर दीपक देसाई के गुजराती अल्बम 'चलो ने आपने गरबे' का पोस्टर लांच किया गया जिसके गीतकार और निर्माता दीपक देसाई, सिंगर राजू टांक, डॉ पूजा शाह हैं। इस गरबा गीत मे कशिश खण्डेलवाल नजर आएंगी. दीपक देसाई की काव्य संग्रह 'यादों के गुब्बारे' मे यह गीत प्रकाशित है। विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न  - Manoranjan Metro

 डॉ कृष्णा चौहान की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। संगीतकार दिलीप सेन के संगीत निर्देशन में इस फिल्म के कई गाने रिकॉर्ड हो चुके हैं। 'आत्मा.कॉम' के बाद डॉ कृष्णा चौहान के प्रोडक्शन हाउस की सेकंड फिल्म 'दांव' का मुहूर्त हाल ही में संपन्न हो चुका है। अब ये फिल्म भी बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने वाली फिल्म 'दांव' के संगीतकार दिलीप सेन, लेखक शिव ओंकार, डीओपी पप्पू के शेट्टी, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, एक्शन डायरेक्टर टीनु वर्मा, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल और प्रोडक्शन मैनेजर पी के गुप्ता हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न  - Manoranjan Metro

बॉलीवुड आइकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह संपन्न  - Manoranjan Metro
Previous Post Next Post