अभिनेत्री शिवानी गोसैन ने बताया एक्टिंग के सफर की सच्चाई - Manoranjan Metro

    Actress Shivani Gosain told the truth about her acting journey

    अभिनेत्री शिवानी गोसैन, जो वर्तमान में शो रिश्तो से बंधी गौरी में नजर आ रही हैं, ने मनोरंजन उद्योग में लगातार मेहनत और संघर्ष की बातें बेबाकी से साझा की हैं। जहां बाहर की दुनिया इस पेशे को ग्लैमर से जोड़ती है, वहीं शिवानी इसे एक ऐसे सफर के रूप में देखती हैं जहां कुछ भी स्थायी नहीं होता और हर प्रोजेक्ट अपनी चुनौतियां लेकर आता है।

    “हाँ, ये सच है कि अभिनय पेशा लगातार मेहनत मांगता है। कुछ भी स्थायी नहीं होता। एक प्रोजेक्ट खत्म होता है, तो दूसरा ढूंढना पड़ता है। फिर वही इंतजार, रिजेक्शन... कई बार तो काम भी अपनी पसंद का नहीं होता। लेकिन एक्टिव रहने और खर्च चलाने के लिए जो भी मिलता है उसे करना पड़ता है — भले ही उससे कोई असली संतुष्टि न मिले,” शिवानी बताती हैं। “इस अस्थायी दुनिया में संघर्ष लगातार चलता रहता है। इसलिए न तो हार और न ही सफलता हमेशा के लिए होती है। हालात बदलते रहते हैं।”

    जहां बाहर की दुनिया सिर्फ़ ग्लैमर देखती है, वहीं शिवानी कहती हैं कि पर्दे के पीछे की हकीकत बिल्कुल आसान नहीं होती। “हर स्टेज, हर किरदार अपनी अलग चुनौतियां लेकर आता है। कभी रोल अच्छा होता है लेकिन काम का माहौल ठीक नहीं मिलता या मौका सही नहीं मिलता। कभी सबसे अच्छा टीम और सपोर्टिव वातावरण होता है, फिर भी उम्मीद के मुताबिक मौका नहीं मिल पाता।”

    Also Read : एक्टिंग में सबसे बड़ी जद्दोजहद है उसका अनिश्चित होना: राहुल शर्मा - Manoranjan Metro

    ऐसे समय में शिवानी मानती हैं कि कला पर ध्यान देना ज़रूरी है। “जब मौका मिले तो आपको सब कुछ भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए। यही सबसे बड़ी चुनौती होती है। और अभिनय हमेशा टीम वर्क होता है — जब अच्छी टीम मिले तो वो बड़ी खुशकिस्मती होती है।”

    शिवानी के अनुसार असली फर्क काम की गुणवत्ता में होता है। “जब मैं ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही होती हूं जिससे मुझे संतुष्टि मिलती है, तो कभी थकावट महसूस नहीं होती। मुझे रचनात्मक प्रेरणा मिलती है — मेरा मन और शरीर ऊर्जा से भर जाता है, और मैं उत्सुक रहती हूं तैयार होने और अपनी पूरी मेहनत देने के लिए। लेकिन अगर मैं बिना संतुष्टि के काम करूं, तो वो भावनात्मक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है।”

    ऑडियंस की प्रतिक्रिया पर बात करते हुए शिवानी सोशल मीडिया के प्रभाव को स्वीकार करती हैं, लेकिन बड़ी तस्वीर को भी समझती हैं। “आज के सोशल मीडिया के जमाने में तुरंत प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। कई बार मुझे अपने किरदार के लिए शानदार रेस्पॉन्स मिलते हैं। लेकिन चैनल, प्रोडक्शन और क्रिएटिव टीम की अपनी एक सोच होती है। वो फैंस की प्रतिक्रियाओं से प्रभावित नहीं होते क्योंकि उन्हें शो का बड़ा नजरिया बनाना और चलाना होता है।”

    सारी मुश्किलों के बावजूद, शिवानी इंडस्ट्री में बदलते माहौल में उम्मीद देखती हैं। “आज कई प्लेटफॉर्म्स और शैलियां उभर रही हैं, जिससे कहानियों के लिए बेहतर मौके मिल रहे हैं। एक्टर्स को अच्छे, परफॉर्मेंस-ड्रिवन रोल्स मिलने की संभावना बढ़ रही है। लेकिन हां, हम सब अभी भी सही वक्त, सही जगह और सही मौका आने का इंतजार कर रहे हैं।”

    Previous Post Next Post