शाहरुख, आमिर और सलमान तीनों खान की वाइब और पर्सनैलिटी एकदम अलग है: इंद्राक्षी कंजिलाल - Manoranjan Metro

    शाहरुख, आमिर और सलमान तीनों खान की वाइब और पर्सनैलिटी एकदम अलग है: इंद्राक्षी कंजिलाल  - Manoranjan Metro

    'पुष्पा इम्पॉसिबल' की एक्ट्रेस इंद्राक्षी कंजिलाल के लिए बॉलीवुड के तीनों खान — शाहरुख, आमिर और सलमान — सिर्फ मेगास्टार नहीं, बल्कि उनके बचपन का हिस्सा हैं। उन्होंने इन्हें बचपन से देखा, सराहा और इनसे बहुत जुड़ाव महसूस किया।वो कहती हैं, “शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान मेरे पूरे बचपन का हिस्सा हैं। मैंने उनकी फिल्में देखकर ही बचपन बिताया है। ऐसा लगता है जैसे मैं उन्हें जानती हूं, भले ही मैंने कभी उन्हें असल में नहीं देखा। फिर भी वो मेरे इतने अपने से लगते हैं। मेरी बचपन की कई यादों में ये तीनों शामिल हैं। और अगर मेरी पहली बचपन की क्रश की बात करें तो वो थे शाहरुख खान। आज भी मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि शाहरुख खान सबसे ज़्यादा चार्मिंग इंसान हैं। आज भी वो उतने ही आकर्षक लगते हैं।”

    Also Read : मर्दों के जज़्बात ज़ाहिर करने पर उन्हें जज करना बंद करना होगा: शिवांगी वर्मा - Manoranjan Metro

    वो आगे कहती हैं, “आमिर खान को अगर आप 80s और 90s की फिल्मों में देखें तो वो बहुत ही प्यारे 'चॉकलेट बॉय' लगते थे। एक समय था जब मैं उन पर भी क्रश रखती थी। दिल है के मानता नहीं, राजा हिंदुस्तानी, सर्फरोश — इन सभी फिल्मों को देखकर मुझे आमिर खान पर बहुत जोर से क्रश हुआ था। शायद तब मेरी उम्र 13 या 14 साल रही होगी। और सलमान खान की बात करें तो उन पर भी क्रश था। इन तीनों खान पर हमेशा से क्रश रहा है! और आज भी, इस उम्र में भी उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन किया है।” इंद्राक्षी मानती हैं कि 60 के करीब पहुंच चुके ये तीनों अभिनेता आज भी उतने ही हैंडसम लगते हैं। “खासकर शाहरुख खान, मुझे लगता है वो इन तीनों में सबसे यंग दिखते हैं। बचपन से उन्हें इतना यंग और फ्रेश देखा है कि अब जब वो थोड़े बड़े हो गए हैं, या ये जानकर कि वो करीब 60 के हो रहे हैं, तो अजीब सा लगता है। पर हां, उम्र तो सबकी बढ़ती है, लेकिन जब अपने बचपन के हीरो को बड़ा होता देखते हो, तो वो एहसास थोड़ा अलग होता है।”

    तीनों खान के मर्दानगी के स्टाइल पर बात करते हुए इंद्राक्षी कहती हैं, “मुझे लगता है तीनों ने मर्दानगी को अलग-अलग तरह से पेश किया है। तीनों की वाइब्स और पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। सलमान अपने पीक टाइम में सबसे ज़्यादा मस्कुलर और ‘माचो’ इमेज वाले थे।” “वहीं आमिर खान बहुत सॉफ्ट और चार्मिंग लड़के जैसे थे। बाद में उन्होंने अपना अलग अंदाज़ बना लिया, लेकिन शुरू में वो बहुत ही स्वीट और क्यूट लगे। और शाहरुख तो हमेशा से ही रोमांटिक और चार्मिंग रहे हैं।” इंद्राक्षी अपनी बात खत्म करते हुए कहती हैं, “इन तीनों का अपना अलग स्टाइल, अलग पहचान और अलग असर रहा है — और शायद इसी वजह से आज भी लोग इन्हें उतना ही प्यार करते हैं।”

    Previous Post Next Post