भोजपुरी वर्ल्ड की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और फेमस सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर फुल टू धमाल मचाने के लिए नया भोजपुरी लोकगीत 'पियवा बवलिया लागे' लेकर संगीतप्रेमियों के बीच में हाजिर हुई हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदाओं से करोड़ों दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं। वहीं इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव अपनी सुरीले स्वर में गाकर ऑडियंस का मन मोह रही हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ब्लू कलर लहँगा और सिल्वर कलर की चोली पहने महफ़िल में कहर ढा रही हैं। इस गाने का फिल्मांकन काफी रिच लेवल पर किया गया है। यह लोकगीत देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है।
इस भोजपुरी लोकगीत में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने हैंडसम हसबैंड की कद-काठी देखकर बहुत खुश है। वह अपनी से सहेलियों से अपने हसबैंड की तारीफ करते हुए कहती है कि...
'धप धप गोर जईसे दुधवा के छलिया लागे, बाँधे पगड़िया रंगदरिया वाला चलिया लागे, सखी रे सखी हमर पियवा बवलिया लागे, सखी रे सखी हमर पियवा बवलिया लागे...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'पियवा बवलिया लागे' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कयामत ढाने वाला जलवा बिखेरा है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गीत को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि मुझे भोजपुरी की नंबर वन म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हमेशा अलग-अलग तरह के भोजपुरी लोकगीत में काम करने का मौका मिलता है, सभी गाने कहीं न कहीं घर-परिवार और भोजपुरी परिवेश से जुड़े होते हैं। उन गीतों को संगीतप्रेमियों के बीच खूब देखा और सुना जाता है। इस गाने की शूटिंग करते समय हमने खूब इंज्वाय किया था। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं।'
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़कर मुझे बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है और भोजपुरी सिने जगत में एक खास नेम फेम मिला है। इसके लिए इस म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं तहेदिल से धन्यवाद देती हूं और उनका आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।'
Tags
Actor
Actress
Bhojpuri
Bhojpuri News
Bollywood
Bollywood News
Entertainment
Latest Bhojpuri
Latest News
Manoranjan Metro
Mumbai
News
recent
Trending News