भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ सुरीली आवाज में भोजपुरी गाने गाकर सबका दिल जीत लेती हैं। वहीं बंगाली बाला क्यूट अदाकारा दिया मुखर्जी क्यूट स्माइल और एक्सप्रेशन से सबको घायल दीवाना बना लेती हैं। ऐसे में सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बहुत ही प्यारा लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' को रिलीज किया है।
इस लोकगीत के वीडियो में दिया मुखर्जी पिंक साड़ी और व्हाइट ब्लाउज पहने बला की खूबसूरत लग रही है। उनकी सुंदरता देखकर हर कोई मोहित हो रहा है। साथ ही लोग इस सांग को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि दिया मुखर्जी का पति परदेस में नौकरी करने में व्यस्त है, इसलिए वो अपने घर नहीं आ पा रहा है, जिससे उसकी पत्नी दिया मुखर्जी बिरह में है। पति की जुदाई से उसका हाल बेहाल है। वह अपने दिल व्यथा का बयाँ अपनी सहेलियों से करते हुए कहती है कि...
'धक धक धूप में सांवर हमार फेसिया भईल बा, बिन पियवा के पगली काला फेसिया भईल बा, घर छोड़ बलमुआ जब से परदेसिया भईल बा, घर छोड़ बलमुआ जब से परदेसिया भईल बा...'
इस गाने को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि ' यह सांग इस साल का मेरा सबसे फेवरिट सांग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरे अच्छे अच्छे लोकगीत रिलीज होते हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। बेस्ट से बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं।'
Also Read : I’m not even 10% of what Urvashi Rautela is…, says her co-star of 'Jaat' & 'Ghuspaithiya' aka Viineet Kumar Singh on Urvashi Rautela! - Manoranjan Metro
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'परदेसिया भईल बा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस दिया मुखर्जी शानदार अदायगी करके बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।